माजी नगरसेवक श्रीकांतभाऊ भोडेंकर इनका हृदय विकार से निधन
मंगलवार, 28 मई 2024
Comment
तुमसर प्रति :- तुमसर शहर निवासी प्रतिष्ठित माजी डिप्टी कलेक्टर (एक्साईज विभाग)इनके पुत्र माजी आय काँग्रेस के नगरसेवक श्रीकांतजी भोंडेकर इनका हृदय विकार से आज सुबह ९.३०.डॉ.कोचर नर्सिंग होम मे जाते ही डॉक्टरने असे मृत्यू घोषित किया उनके जाने से चर्मकार समाज एंव विदर्भ चर्मकार समाज संघटना ही नही तो आर. पी. आय.. के विदर्भ संघटक सागर भाऊ मानकर ने दुःख व्यक्त करते हुये कहा!.की,चर्मकार सामाजिक संघटन शहर सचिव के जाने से चर्मकार समाज की सामाजिक एकात्मिक भूमिका के नुकसान बताये.एवं काँग्रेस,बी.एस.पी,आर.पी.आय,लो.ज.पा,सघंटना से सामाजिक सबंधीत होने से विदर्भ,एवं शहर के प्रमुखीयोंने हळहळ जताई.उनके मृत्यु पश्चात एक पौत्र,पौत्री पत्नी एवं दो भाई प्रतिष्ठीत माजी नौकरी रिटायर्ड है.
0 Response to "माजी नगरसेवक श्रीकांतभाऊ भोडेंकर इनका हृदय विकार से निधन"
एक टिप्पणी भेजें