गोंदिया-भंडारा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के आधुनिकीकरण हेतु सांसद डॉ. प्रशांत यादवरावजी पडोळे की केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट.
शुक्रवार, 1 अगस्त 2025
Comment
दिगंबर देशभ्रतार (विषेस प्रतिनिधी)
"साप्ता जनता की आवाज"
गोंदिया :- भंडारा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. प्रशांत यादवरावजी पडोळे ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद महोदय ने गोंदिया-भंडारा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के आधुनिकीकरण, ट्रांसफार्मर व हाई-टेंशन लाइनों के नवीनीकरण, सब-स्टेशन की स्थापना तथा ग्रामीण-शहरी विद्युतीकरण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
सांसद डॉ. पडोळे द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख माँगें शामिल रहीं:
• क्षेत्र के सभी गांवों में 100% घरेलू विद्युतीकरण सुनिश्चित किया जाए, विशेषकर दूरस्थ आदिवासी गांवों में।
• पुराने व जर्जर ट्रांसफार्मरों तथा बिजली लाइनों के नवीनीकरण हेतु विशेष निधि स्वीकृत की जाए।
• वाडेगांव, देवरी, तिरोड़ा, आमगांव आदि तालुकों में नए सब-स्टेशनों की स्थापना की जाए।
• PM Kusum योजना के अंतर्गत किसानों को अधिक संख्या में सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएं।
• शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटरिंग, स्ट्रीट लाइट सुविधा, तथा अघोषित बिजली कटौती पर नियंत्रण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।
• वितरण कंपनियों की पारदर्शिता हेतु जनसुनवाई तंत्र व मोबाइल ऐप जैसी तकनीकी सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाए।
सांसद महोदय ने कहा कि,
"गोंदिया-भंडारा जैसे कृषि प्रधान एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र के समग्र विकास हेतु निर्बाध, सुरक्षित व सुलभ बिजली आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है। मुझे विश्वास है कि माननीय मंत्रीजी इस विषय पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे।"
इस भेंट के दौरान क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए, सांसद डॉ. पडोळे ने केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की अपेक्षा भी जताई।
0 Response to "गोंदिया-भंडारा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के आधुनिकीकरण हेतु सांसद डॉ. प्रशांत यादवरावजी पडोळे की केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट."
एक टिप्पणी भेजें