संपादक सहीत चार पर हमला.• संपादक सहीत,खबर प्रकाशित करने पर किया हमला,संपादक के दो बेटे एंव चार को किया कोयते से घायल.
शनिवार, 2 अगस्त 2025
Comment
संजीव भांबोरे
"साप्ताहिक जनता की आवाज"
अमरावती :- २ अगस्त-अखबार में समाचार प्रकाशित करने पर खुन्नस के चलते संपादक व उनके दो बेटे सहित चार लोगो पर कोयते से हमला कर घायल किये जाने से हडकंप मचा है। घायलो में सज्जाद हुसैन, शाहजेब हुसैन, सोहेल हुसैन, जोऐब मुशर्रफ का समावेश है। सभी घायलो को पहले सरकारी पश्चात निजी अस्पताल में भर्ती किया है।
समाचार प्रकाशित किये जाने पर संतप्त होकर आरोपीयों ने स्थानीय जनता भाजीबाजार में सभी को घेरा और कोयते से सपासप वार कर घायल कर दिया। हमलावरो की संख्या ६ बताई जाती है। हालही में अकोला पुलिस ने २ कुख्यात आरोपीयों को तडीपार किया था। स्थानीय अखबार के संपादक सज्जाद हुसैन ने खबर प्रकाशित की थी। खबर छापने को झगडा रहा.इस घटना के तुरंत बाद काँग्रेस विधायक साजिद खान,पठाने.घटनास्थल को भेट दी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल पुछे मिडया पर हमले का निषेध व्यक्त किया.
0 Response to "संपादक सहीत चार पर हमला.• संपादक सहीत,खबर प्रकाशित करने पर किया हमला,संपादक के दो बेटे एंव चार को किया कोयते से घायल."
एक टिप्पणी भेजें