-->

Happy Diwali

Happy Diwali
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मे कारगिल दिवस मनाया.

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मे कारगिल दिवस मनाया.


"साप्ता.जनता की आवाज" 
तिरोडा :- तिरोड़ा में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने दिनांक 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की गौरवपूर्ण स्मृति में एक भावनापूर्ण एवं प्रेरणा दायी कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर भारतीय सेना के सेवानिवृत्त वीर सैनिकों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उनका हार्दिक सत्कार किया गया। उनकी राष्ट्रसेवा की अमूल्य गाथाएँ एवं युद्धभूमि के प्रेरणादायक अनुभव सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित जन हेतु प्रेरणा का स्रोत बने। कार्यक्रम की विशिष्ट प्रस्तुति के रूप में श्रीमती सरादे तथा श्रीमती हलमारे द्वारा जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी इस हृदय स्पर्शी गीत की प्रस्तुति दी गई, जिसने समूचे वातावरण को देशभक्ति के भावों से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन
 प्रा. अर्पित ढोक द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य. जी. के. पटले ने दिया। उनके प्रेरणा दायी विचारों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय चेतना एवं कर्तव्यनिष्ठा का भाव जागृत किया। अंत में प्रा. शोएब शेख द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर. एच एस बिसेन, लांस नायक, बी जी खेरगडे, एस एम ठाकरे, एच आर पटले हवालदार एव माजी सैनिक उपस्थित थे.

0 Response to "औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मे कारगिल दिवस मनाया."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article