-->
कश्मीर में न्याय और विकास की लहर,अब हर वर्ग को मिल रहा हक - रामदास आठवले.

कश्मीर में न्याय और विकास की लहर,अब हर वर्ग को मिल रहा हक - रामदास आठवले.

  • अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा : आठवले.

"साप्ताहिक जनता की आवाज" 
न्यूज नेटवर्क 
३० अगस्त २०२५ 

 (जम्मू काश्मीर)/श्रीनगर :- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास बंडु आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी जनता की पार्टी है.यानी प्रजा सत्ता पार्टी. गरीबों को न्याय दिलाने और उन्हें अमीर बनाने वाली पार्टी. बाले, मैं कश्मीर घूमने नहीं आया हूं बल्कि कश्मीरियों को न्याय और उनका अधिकार देने आया हूं। अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद यहां तेजी से विकास हुआ है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौमुखी तरक्की हो रही है.हर वर्ग को न्याय और उनका वाजिब हक मिल रहा है. वह शनिवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से युवाओं की कार एवं बाइक रैली के उद्घाटन समारोह के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2019 में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी संविधान और तमाम कानूनों का पालन होने लगा. सुखद है कि हर तरफ तिरंगा लहरा रहा है.

0 Response to "कश्मीर में न्याय और विकास की लहर,अब हर वर्ग को मिल रहा हक - रामदास आठवले. "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article