सांसद डॉ. प्रशांत पडोले का एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन.
शुक्रवार, 29 अगस्त 2025
Comment
नरेंद्र मेश्राम
"साप्ताहिक जनता की आवाज"
गोदिंया :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कंत्राटी अधिकारी-कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर बेमुदत कामबंद आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन स्थल पर पहुँचकर सांसद डॉ. प्रशांत पडोले ने कर्मियों की समस्याएँ सुनीं और स्पष्ट कहा
“आपकी मांगें पूरी तरह न्यायसंगत हैं। मैं आपके साथ खड़ा हूँ और आपकी आवाज सरकार तक पहुँचाकर न्याय दिलाने के लिए पहल करूंगा।”
सांसद डॉ. पडोले ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि
“जनता की सेवा करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की अनदेखी क्यों? आखिर भाजपा सरकार को उनकी पीड़ा क्यों समझ में नहीं आ रही है? यही सरकार कर्मचारियों को सड़क पर उतरने पर मजबूर कर रही है।”
0 Response to "सांसद डॉ. प्रशांत पडोले का एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन."
एक टिप्पणी भेजें