-->
शिखर सम्मेलन के लिए जापान पहुंचे PM मोदी, टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत.

शिखर सम्मेलन के लिए जापान पहुंचे PM मोदी, टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत.

"सापताहीक जनता की आवाज"
 न्यूज नेटवर्क
 २९ऑगस्ट २०२५

(जापान),टोकीयो :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चिन दौरे के लिए रवाना.  28 अगस्त को रवाना हुए थे. पीएम मोदी 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे. इसके बाद वे दो दिवसीय दौरे पर चीन जाएंगे, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात शी जिनपिंग और पुतिन से होगी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान पहुंच गए हैं. टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. पीएम 28 अगस्त को जापान और चीन दौरे के लिए रवाना हुए थे. जाने से पहले उन्होंने भरोसा जताया कि ये दौरा भारत के हितों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
 साथ ही क्षेत्रीय, वैश्विक शांति और आपसी सहयोग को मजबूत करने में सहायक होगा.

0 Response to "शिखर सम्मेलन के लिए जापान पहुंचे PM मोदी, टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article