-->

Happy Diwali

Happy Diwali
राहुल का नाम लिए बिना चुनाव आयोग का निशाना:प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं, वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें.

राहुल का नाम लिए बिना चुनाव आयोग का निशाना:प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं, वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें.


• चुनाव आयोग(EC) नें रविवार को नई दिल्ली के नॅशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कि. 

• राहुल गांधी का नाम लिए बिना चीप इलेक्शन कमिशनर ज्ञानेश कुमार (CEC) ने कहा-PPT प्रोजेक्शन मे दिखाया डेटा हमारा नही है. 

• ओट चोरी के आरोपो पर हलफनामा दे या देश से माफी मांगे ७ दिन मे अलब नामा नही मिला तो आरोप कोणी निराधार समझा जायेगा.

• राहुल का नाम बिना चुनाव आयोग का निशाना प्रेझेंटेशन मे दिखाए डेटा हमारा नही ओट चोरी के आरोप पर अलफनामा दे या देश से माफी मांगे 

"साप्ताहिक जनता की आवाज"
न्यूज नेटवर्क 

न्यू दिल्ली/नागपूर :- चीप इलेक्शन कमिशनर ज्ञानेश कुमारने न्यू दिल्ली में विपक्ष  के वोट चोरी और चुनाव आयोग पर लगाये आरोपों पर प्रेस कन्सेशन की. 
चुनाव आयोग (EC)  इसी मी रविवार कोण न्यू दिल्ली के नॅशनल मीडिया सेंटर मे प्रेस कॉन्फेंस की राहुल गांधी का नाम लिये बिना मुख्य चुनाव आयुक्त(CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि PPT प्रजेंटेशन मे दिखाया डेटा हमारा नही है.ओट चोरी के आरोपों  पर हलापनामा दे या देश से माफी मांगे ७ दिन मे हलपनामा न नही मिला तो आरोपों को निराधार समजा जायेगा .
एक पार्टी के साथ साथ गाठ के आरो पोपर मुख्य चुनाव आयुक्त(CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा हमारे लिए नही कोई पक्ष और न विपक्ष है.
 सभी राजनीतिक दल बराबर है अगर सही समय पर त्रुटी हटाने का आवेदन न हो और फिर वोट चोरी जैसे गलत शब्द  धोका इस्तेमाल कर जनता को गुमराह किया जाय तो ये लोकतंत्र का अपमान है.
मुख्य चुनाव आयोग (EC) ने कहा कुछ मतदाताओं ने वोट चोरी के आरोप लगाये सबूत मागंने पर जवाब नही मिला. ऐसे आरोपो से इलेक्शन कमिशन  (चुनाव आयोग) नही डरता है चुनाव आयोग के खंदे पर बंदूक रख कर मतदाताओ को निशाना बनाया जा रहा है हम स्पष्ट करते है की चुनाव आयोग निधर्ता के साथ गरीब अमीर बुजुर्ग, महिला,युवा,समेत है सभी धर्म- वर्ग के लोगो के साथ चट्टान के साथ  खडा है. खडा था और खडा रहेगा .
दर असल राहुल ने ७ अगस्त को EC (चुनाव आयुक्त) पर वोट चोरी के आरोप लगाये थे उन्होने का था ओट चोरी हो रहे है हमारे पास सबूत है की चुनाव आयोग चोरी मे सामील है ये भाजपा के लिए ऐसा कर रहे है .अगस्त राहुल का आरोप चुनाव आयोग ने बीजेपी के साथ चुराया था राहुल गांधीने वोटर लिस्ट मे गडबडी पर १ घंटे ११ मिनिट तक २२ पेजेस का प्रेझेंटेशन दिया राहुलने स्क्रीन पर कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए काकी वॉटर लिस्ट में संदिग्ध वोटर मौजूद है .
पुणे ने कहा है के नतीजे देखने के बाद हमारा सख पुख्ता हुआ की चुनाव मे चोरी हुई है.
मशीन रिडेबल वॉटर लिस्ट नही देने से हमारा भरोसा हुआ की चुनाव आयुक्त मी भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र  चुनाव चोरी किया है हमने याहा वोट चोरी का एक मॉडेल पेश किया मुझे लगता है इस मॉडल का प्रयोग देश की काही लोकसभा और विधानसभा सीटो पर हुआ.

0 Response to "राहुल का नाम लिए बिना चुनाव आयोग का निशाना:प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं, वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article