-->

Happy Diwali

Happy Diwali
17 सितंबर से छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान का आयोजन

17 सितंबर से छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान का आयोजन

नरेंद्र मेश्राम 
"साप्ताहिक जनता की आवाज"
 
 तहसीलदार वैभव पवार ने दी जानकारी
 
लाखांदुर :- सरकार के राजस्व प्रशासन के तहत आगामी 17 सितंबर से छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के पगडंडी मार्गों के पंजीयन , सरकार निर्देशों के अनुसार आवास लाभार्थियों के अतिक्रमण नियमानुकूल करने सहित नवीनता पूर्ण कार्यक्रम के तहत नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने की जानकारी तहसीलदार वैभव पवार ने  दी है. विगत्व10 सितंबर को स्थानीय लाखांदुर के आशीर्वाद मंगल कार्यालय में मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला में तहसीलदार पवार ने बताया कि इस अभियान के पहले चरण में पगडंडी मार्ग विषयक कार्रवाई की जाएगी. जिसमे शिव पगडंडी मार्ग के सर्वेक्षण, पंजीयन, निस्तार पत्रक आदि कार्रवाई की जाएगी. जबकि खेत में खेत क्षेत्र में आवागमन के मार्ग खुले करने को लेकर सड़क अदालत का आयोजन कर लंबित मामलों का निपटारा किया जायेगा.इतना ही नहीं तो खेत क्षेत्र के मार्गों को नापकर सीमा तय की जाएगी. दूसरे चरण में सरकार के सबके लिए आवास योजना के तहत अतिक्रमित मकान धारकों को मालिकी पट्टे वितरित किए जाएंगे. तीसरे चरण में नवीनतापूर्ण अभियान के अनुसार लक्ष्मी मुक्ति योजना पर कार्रवाई की जाएगी. इस योजना के अनुसार किसान के व्यक्तिगत जमीन के अभिलेख में किसान के पत्नी का नाम दर्ज किया जायेगा. कुल मिलाकर अगले 15 दिनों तक चलाए जा रहे इस अभियान में तहसील के सभी गावों के किसान एवं नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की. इस कार्यशाला में स्थानीय लाखांदुर तहसील के जिप, पंस, एवं सभी ग्रापं के सभी पदाधिकारी, ग्राम राजस्व अधिकारी, ग्रापं अधिकारी , कर्मी सहित  बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

0 Response to "17 सितंबर से छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान का आयोजन "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article