सीजेआय पर हमला करने वाले अधिवक्ता को निलंबित.
सोमवार, 6 अक्टूबर 2025
Comment
• सीजेआय बी.आर.गवई पर हमला करने वाले अधिवक्ता राकेश किशोर को तत्काल निलंबित.
अधिवक्ता राकेश किशोर इनका अधिवक्ता करने का लायसन्स बार कौन्सिल द्वारा रद्द.
"साप्ताहिक जनता की आवाज"
न्यूज नेटवर्क
न्यू. दिल्ली/नागपूर :- प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायाधीश भूषण गवई ने कोई प्रतिक्रिया नही जताई है.एवं शांती से कहां की "मुझे ऐसी घटना से, कोई फरक नाही पडता". अधिवक्ता राकेश किशोरने सी.जे.आय (सर्वोच्च न्यायाधीश) भूषण गवई के ऊपर हमला करते हुए कटार पे जुता मारने की कोशिश की इस घटना के बाद उन्हे सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर निकाला गया. तत्काल कारवाई करते हुए अधिवक्ता राकेश किशोर को बार कौन्सिल द्वारा निलंबित किया गया हे.वैसे ही दिल्ली बार कौन्सिल द्वारा अभिव्यक्त करने का लायसन्स रद्द करते हुए पत्र जारी किया है.
0 Response to "सीजेआय पर हमला करने वाले अधिवक्ता को निलंबित."
एक टिप्पणी भेजें