-->
तेली समाज का दोन दिवसीय मिलन समारोह.

तेली समाज का दोन दिवसीय मिलन समारोह.


संताजी महाराज की भव्य संताजी पालखी.व शोभायात्रा.निकाली.

 नरेंद्र मेश्राम 
"साप्ताहिक जनता की आवाज"

भंडारा/जवाहरनगर (सं) :- श्री संत जगनाडे महाराज तेली समाज संगठन, ठाना पेट्रोल पंप के तत्वावधान में दो दिवसीय समाज स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्री संताजी महाराज की भव्य पालकी एवं शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के पुरुषों, महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली. पालकी यात्रा की शुरुआत दत्त मंदिर परिसर में श्री संत जगनाडे महाराज की प्रतिमा के पूजन और आरती के साथ हुई. इस अवसर पर फटीक महाराज ने समाज को मार्गदर्शन किया. शोभायात्रा में ठाना क्षेत्र के कवडसी, चिखली, सावरी और बोरगांव की भजन मंडलियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. भक्तिमय वातावरण में शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया. समारोह के दौरान विद्यार्थियों के लिए स्पर्धा परीक्षाओं का आयोजन किया गया, वहीं महिलाओं के लिए विविध प्रतियोगिताएं भी हुईं. सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

आयोजन : संताजी महाराज की भव्य पालकी व शोभायात्रा नि तेली समाज का 2 दिवसीय मिलन समारोह

जगनाडे महाराज की पूजा कर कार्यक्रम किए शुरू

उद्घाटन महाराष्ट्र प्रांतीय तैलिक महासभा के जिला सचिव अभिजीत वंजारी ने किया. विशेष अतिथि पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर, विदर्भ तैलिक महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुभाष वाडीभस्मे, महाराष्ट्र प्रांतीय तैलिक महासभा के जिला अध्यक्ष प्रा. चंद्रशेखर गिरडे उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त पंचायत समिति सभापति कल्पना कुर्सेकर, ठाना ग्रापं के सरपंच पुरुषोत्तम कांबले, राज्य तेली समाज समन्वय समिति के उपाध्यक्ष किशोर लांजेवार, खरबी ग्रापं के सरपंच गणेश मोथरकर, सामाजिक कार्यकर्ता राजहंस वाडीभस्मे, इंद्रजीत कुर्सेकर और उदाराम हटवार प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत श्री संत जगनाडे महाराज की प्रतिमा के पूजन एवं आरती से हुई.

गया. साथ ही वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं और 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर गौरव किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र प्रांतीय तेलीक महासभा संगठन के विभागीय अध्यक्ष जगदीश वैद्य ने की.

प्रगति के लिए एकता व संगठन आवश्यक

उपस्थित मान्यवरों ने संताजी महाराज के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए एकता

और संगठन अत्यंत आवश्यक है. मान्यवरों के हाथों महिला प्रतियोगिताओं की विजेता प्रतिभागियों, स्पर्धा परीक्षा में सफल विद्यार्थियों तथा कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रावीण्य प्राप्त छात्रों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा महिला लकी ड्रॉ के माध्यम से किशोर दंडारे की ओर से पैठणी भेंट स्वरूप प्रदान की गई. कार्यक्रम का प्रास्ताविक संगठन अध्यक्ष महेश पडोले, संचालन सचिव गजानन लिचडे और आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष श्रीकांत वंजारी ने किया.

0 Response to "तेली समाज का दोन दिवसीय मिलन समारोह."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article