-->

Happy Diwali

Happy Diwali
देसी गोवंश जतन एवं संवर्धन दिवस 22 जुलाई

देसी गोवंश जतन एवं संवर्धन दिवस 22 जुलाई


कुलदिप गंधे
भडांरा :- एक व्रृक्ष,एक गोवंश, मां के नाम के उपलक्ष में रामटेक तालुका से गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र देवलापार में आज भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही CSIR नीरी के वैज्ञानिकों द्वारा एक वृक्ष एक गोवंश मां के नाम ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोमाता की शोभायात्रा के साथ वृक्षदिंडी निकाल कर गोपूजन एवं वृक्ष पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस प्रसंग पर नीरी के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस वेंकट मोहन तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर रितेश विजय एवं डॉक्टर हर्षवर्धन एवं उनकी टीम उपस्थित रही डॉ. मोहन के नेतृत्व में नीरी के 32 वैज्ञानिकों ने अपने मां के नाम पर एक गोवंश का स्वीकार करते हुए एक औषधीय वृक्ष का वृक्षारोपण किया इस प्रसंग पर प्रस्तावना करते हुए गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र के कार्य अध्यक्ष हेमंत जांभेकर जी ने गति 30 वर्षों से निरी के द्वारा गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र के साथ किये गये अनुसंधान गतिविधि में नीरी के सहयोग का विस्तृत विश्लेषण कर आभार व्यक्त किया डा वेंकट मोहन जी ने अपने प्रबोधन में नई पीढ़ी के वैज्ञानिकों के साथ में गौ माता के पंचगव्य के और अधिक अनुसंधान कार्य हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की एवं गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र के साथ हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया।।गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष श्री पद्मेश गुप्ता जी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
 इस कार्यक्रम का संचालन श्री सनतकुमार गुप्ता ने किया मंच पर डॉक्टर संजयजी एकापूरे उपस्थित थे आभार प्रदर्शन डॉ संजय जी वातें इन्होंने किया कार्यक्रम की यशस्विता हेतू डॉ मनोज तत्वादी, श्री सतिश मोहोड, श्री सुनील मेहाडिया, डा ऩदिनी भोजराज,डा श्यामला रेखडे, प्रशांत पिसे, सोहन आड़े अंकित काळे ,नितिन मालवीय खेमेन्द्र फुलबेल ,पंकज राजपाल महेश चोले इन्होंने प्रयत्न किया

0 Response to "देसी गोवंश जतन एवं संवर्धन दिवस 22 जुलाई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article