-->
तुमसर रोड से बालाघाट DEMU ट्रेन फिर से शुरू

तुमसर रोड से बालाघाट DEMU ट्रेन फिर से शुरू

तुमसर "साप्ता.जनता की आवाज" 

  • तुमसर नगरवासियों को मिली बड़ी सौगात, ट्रेन सेवा बहाल
  • 15 महीने बाद बड़ी खुशखबरी! ,15 जुलाई 2025 से बहाल होगी ट्रेन सेवा

तुमसर शहर और आसपास के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिछले 15 महीनों से बंद पड़ी 78813/78814 नंबर की तुमसर रोड से बालाघाट तथा बालाघाट से तुमसर रोड आने-जाने वाली DEMU ट्रेन को एक बार फिर से बहाल किया जा रहा है। यह ट्रेन सेवा 15 जुलाई 2025 से पुनः शुरू की जा रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर ने 11 जुलाई 2025 को पत्र जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

यह ट्रेन तुमसर रोड होते हुए गोबरवाही, तिरोड़ी, कटंगी और वारासिवनी से बालाघाट तक जाएगी। वापसी में यह ट्रेन बालाघाट से होकर तिरोड़ी, गोबरवाही होते हुए तुमसर रोड आएगी। यात्रियों की सुविधा के अनुसार ट्रेन सुबह 10 बजे तुमसर रोड से रवाना होकर दोपहर 1 बजे बालाघाट पहुंचेगी। वहीं वापसी की 78814 नंबर की DEMU ट्रेन दोपहर 3 बजे बालाघाट से चलकर शाम 5:30 बजे तुमसर रोड पहुंचेगी।

इस ट्रेन के पुनः संचालन की घोषणा के साथ ही तुमसर, गोबरवाही और डोंगरी बुजुर्ग क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से नागरिकों की यह मांग थी कि ट्रेन सेवा को फिर से शुरू किया जाए। इस मांग को लेकर समाचार पत्रों में लगातार खबरें प्रकाशित की जाती रहीं और नागरिकों की समस्याएं समय-समय पर रेलवे प्रशासन तक पहुंचाई जाती रहीं। अब जब 15 जुलाई 2025 को यह सेवा बहाल होने जा रही है, तो स्थानीय लोग बेहद उत्साहित हैं।

रेलवे प्रशासन का नागरिकों से आग्रह

रेलवे विभाग की ओर से सभी नागरिकों से यह अपील की गई है कि ट्रेन का संचालन सफलता पूर्वक और सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए सभी यात्री उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। यह केवल देशहित में ही नहीं, बल्कि यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने में भी सहायक होता है। यात्रियों द्वारा दिए गए किराये से रेलवे को सेवाओं में सुधार करने की आर्थिक ताकत मिलती है, जिससे यात्रा और भी आरामदायक हो सकती है।

अंततः प्रयास हुए सफल

कई महीनों की मेहनत, पत्रकारों की जागरूकता और आम जनता की लगातार आवाज़ ने इस मांग को आखिरकार सफलता दिलाई है। ट्रेन सेवा की बहाली तुमसर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी यात्रियों और नागरिकों ने रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह खबर निश्चित रूप से समूचे क्षेत्र के लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है।

0 Response to "तुमसर रोड से बालाघाट DEMU ट्रेन फिर से शुरू"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article