-->
कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, कहा- यह अब 'वोट चोरी आयोग' बना.

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, कहा- यह अब 'वोट चोरी आयोग' बना.

• कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग पर भाजपा का पक्ष लेने और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर गंभीर आरोप लगाए.

"साप्ताहिक जनता की आवाज"
  (राजस्थान) न्यूज नेटवर्क 
२८ अगस्त २०२५

अलवर /नागपूर :- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश के चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का नाम अब 'वोट चोरी आयोग' बन चुका है. देश में वोटर लिस्ट दुरुस्त करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और उन्होंने देश की सबसे बड़ी पंचायत में शपथ ली है. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी शिकायत का वह जवाब दे, लेकिन यहां वह शिकायत करने पर एलओपी(नेता प्रतिपक्ष) से ही शपथ पत्र मांग रहा है. यह हंसी की बात है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह बुधवार को अलवर शहर के अशोक सर्किल पर कांग्रेस की ओर से 'स्टॉप वोट चोरी' स्टीकर लॉन्च करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. सिंह ने आरोप लगाया कि आज देश में एक माहौल बना है, जिसमें ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग तक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. किसी को जेल में डालना हो, किसी के वोट कटवाने हों या फिर किसी पर केस कराना हो, तो सारा काम ये कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश की संवैधानिक संस्थाओं को चौपट करने का काम भाजपा ने किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि लोगों के ज्यादातर अधिकार भाजपा सरकार ने छीन लिए हैं. मतदान का अधिकार भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है.

0 Response to "कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, कहा- यह अब 'वोट चोरी आयोग' बना."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article