बिहार SIR: अंतिम 5 दिन बाकी, इसके बाद वोटर लिस्ट में बदलाव नहीं करेगा चुनाव आयोग.
गुरुवार, 28 अगस्त 2025
Comment
• बिहार में मसौदा वोटर लिस्ट को लेकर दर्ज दावे और आपत्तियों का निपटारा चुनाव आयोग की ओर से किया जा रहा है.
• यह प्रक्रिया १ अगस्त २०२५ को शुरू हुई थी और यह १ सितंबर २०२५ को समाप्त हो जाएगी.
"साप्ताहिक जनता की आवाज"
न्यूज नेटवर्क,
२८ अगस्त २०२५
पटना / नागपूर :- बिहार में वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम चल रहा है. चुनाव आयोग (ECI) ने बताया है कि एक अगस्त से शुरू हुई प्रक्रिया में अब तक राजनीतिक दलों से 53 आपत्तियां और मतदाताओं से 1.78 लाख आवेदन मिले हैं. ये आवेदन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या हटवाने के लिए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख एक सितंबर है. आयोग ने सभी पात्र लोगों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन कर दें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके.
बिहार में वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग १ सितंबर तक दावे और आपत्तियां स्वीकार करेगा.
बिहार में मतदाता सूची को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है. चुनाव आयोग ने बताया कि उसे राजनीतिक दलों और मतदाताओं से कई आवेदन मिले हैं. इन आवेदनों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और हटवाने की बात कही गई है.
सिर्फ एक राजनीतिक दल से मिलीं ५३आपत्तियां
चुनाव आयोग के अनुसार, उसे अब तक राजनीतिक दलों से ५३ आपत्तियां मिली हैं. इसके अलावा मतदाताओं से १.७८ लाख आवेदन मिले हैं. इनमें से २०,७०८ आवेदनों का निपटारा मतदाता पंजीकरण अधिकारियों (ERO) ने कर दिया है. यह प्रक्रिया एक सितंबर तक चलेगी.
0 Response to "बिहार SIR: अंतिम 5 दिन बाकी, इसके बाद वोटर लिस्ट में बदलाव नहीं करेगा चुनाव आयोग."
एक टिप्पणी भेजें