-->
सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे:NDA कैंडिडेट को 452 वोट मिले, INDIA के. बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया.

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे:NDA कैंडिडेट को 452 वोट मिले, INDIA के. बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया.



• सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे.

• NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले वहीं INDIA कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले. राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

"साप्ताहिक जनता की आवाज"
 न्युज नेटवर्क 

न्यू दिल्ली/नागपूर :- कांग्रेस ने INDIA के 315 सांसदों के वोट का दावा किया था, हालांकि INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को 15 वोट कम मिले. BRS और BJD ने चुनाव में भाग नहीं लिया, जबकि राज्यसभा में बीआरएस के 4 और BJD के 7 सांसद हैं. लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते वोट डालने से इनकार कर दिया.

धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था.उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था.

क्या होते हैं अवैध वोट हर सांसद मतपत्र पर प्रत्याशियों को प्राथमिकता के क्रम में (1, 2, 3...) टिक करता है. वोटिंग तभी होती है, जब एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में होते हैं. अन्यथा एक उम्मीदवार होने पर प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत जाता है.इसी वोटिंग प्रोसेस में मतदान करते वक्त वोटर्स से कोई गलती हो जाती है तो उसका वोट अवैध हो जाता है. जैसे- बैलेट पेपर में टिक करते समय गड़बड़ी हो जाए.

0 Response to "सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे:NDA कैंडिडेट को 452 वोट मिले, INDIA के. बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article