-->

Happy Diwali

Happy Diwali
पीएम मोदी करेंगे जनजाति समाज का ''महापर्व, की शुरुआत, ट्राईबल विजन-2030 से बदलेगा गांवों का भविष्य”.

पीएम मोदी करेंगे जनजाति समाज का ''महापर्व, की शुरुआत, ट्राईबल विजन-2030 से बदलेगा गांवों का भविष्य”.

• आदिवासी गौरव और सेवा का महापर्व

• प्रधानमंत्री मोदी 17 सितम्बर को धार से करेंगे ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ

भोपाल/नागपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैसोला से ऐतिहासिक “आदि सेवा पर्व” की शुरुआत करेंगे। यह आयोजन 2 अक्टूबर तक चलेगा और ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत सेवा, संकल्प और समर्पण का प्रतीक बनेगा।

इस पर्व के दौरान जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी सेवात्मक गतिविधियां होंगी। प्रत्येक पहल का मूल भाव ‘सेवा’ रहेगा, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम साबित होगा।

तीन लाख से अधिक चेन्ज लीडर्स

आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत व्यापक प्रशिक्षण श्रृंखला के जरिए लगभग 3,03,233 चेन्ज लीडर्स तैयार किए जा रहे हैं। इसमें मास्टर ट्रेनर्स, एनजीओ पार्टनर्स, शिक्षक, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा नेता, स्वसहायता समूह सदस्य और विद्यार्थी शामिल होंगे। यह संगठित प्रयास योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगा।

‘विलेज विज़न 2030’ से बनेगा विकास का रोडमैप

अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गांव के लिए “ट्राईबल विलेज एक्शन प्लान” और “विलेज विज़न 2030” तैयार होगा। विशेष ग्राम सभाओं में इन योजनाओं को मंजूरी मिलेगी और ग्राम स्तर पर ‘आदि सेवा केन्द्र’ स्थापित किए जाएंगे। इनसे शिकायत निवारण, सेवा वितरण और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आएगी।

विभागीय समन्वय से व्यापक असर

इस ऐतिहासिक अभियान में जनजातीय कार्य विभाग के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, वन और जल जीवन मिशन जैसे विभाग भी सक्रिय भागीदारी करेंगे। जनजागरण यात्राएं, समूह चर्चाएं, दीवार लेखन और ग्रामीणों की भागीदारी से अभियान को गति दी जाएगी।

“आदि सेवा पर्व” जनजातीय समाज में आत्मविश्वास जगाने, गरीबी कम करने, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और सतत् आजीविका के अवसर बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।


0 Response to "पीएम मोदी करेंगे जनजाति समाज का ''महापर्व, की शुरुआत, ट्राईबल विजन-2030 से बदलेगा गांवों का भविष्य”."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article